Sunday, 24 December 2017

HELMET को हिंदी में क्या कहते हैं?

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो ?
आज के सवाल का जवाब शायद ही आपको इसका जवाब पता हो या शायद ही आपने इसके बारें में कभी सोचा हो कि हेलमेट का भी हिंदी में कोई नाम भी हो सकता है।


लेकिन हम आपको बताते हैं, हेलमेट को हिंदी में ' शिरस्त्राण ' कहते हैं। सरकारी परीक्षा में पूछा गया ये सवाल सुनने में कितना सरल है, लेकिन इसका जवाब उतना ही कठीन है ।
ऐसे ही सवालो' के जबाब हम आपको रोज बताते हैं। इसे याद रखिए और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने दोस्तों के साथ।आप सभी का धन्यवाद।

धन्यवाद | 😊
आप आगे ऐसे ही खुश रहे|
और इस पेज को आगे शेयर करें क्योंकि ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है |👍

1 comment:

  1. Apne shiristran iska naam bataya, magar mujhe ye do shabd se bana hel+met iska arth samajhna hai kripya bataye

    ReplyDelete